"जिस माफिया के नाम पर कर्फ्यू लगता था, हमारे शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी," सरधना में बोले योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ के सरधना में कहा कि जिस माफिया के नाम से कर्फ्यू लगता था, जो चलता था तो मुख्यमंत्री हों और मुख्य न्यायाधीश के काफिले रुक जाते थे, बीजेपी के शासन में उसकी पैंट गीली हो गई।
What's Your Reaction?