प्रवर्तन निदेशालय की टीम के. कविता के घर पहुंची तो क्या हुआ? गवाह ने सुनाई पूरी कहानी
बीआरएस नेता के. कविता के घर शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की। कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद ईडी की टीम ने के. कविता को गिरफ्तार कर लिया। के. कविता को दिल्ली लाया गया है, ताकि विस्तार से पूछताछ हो सके। इस बीच एक गवाह ने आंखों देखा हाल बताया है।
What's Your Reaction?