पलक तिवारी के लिए केयरिंग दिखे सैफ के लाडले इब्राहिम, वायरल हुआ वीडियो
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का नाम पिछले लंबे समय से पलक तिवारी के साथ जुड़ रहा है। दोनों को अकसर साथ में स्पाॅट भी किया जाता है। अब हाल ही में एक बार फिर दोनों स्टारकिड को साथ में स्पाॅट किया गया। इस दौरान इब्राहिम-पलक को भीड़ से प्रोटेक्ट करते हुए भी दिखाई दिए।
What's Your Reaction?