जेल में के. कविता ने मांगी ये 5 किताबें, कोर्ट ने दी परमिशन; जानें किताबों के नाम
बीआरएस की नेता के.कविता को आज दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में 15 अप्रैल तक के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया गया है। आज कोर्ट ने कविता को अपने साथ जेल में कुछ सामान के साथ 5 किताबें रखने की भी इजाजत दी है।
What's Your Reaction?