जिस घर में 500 रुपये किराया देकर रहता था एक्टर, अब उस घर को खरीदकर दोबारा जिएगा अपना बचपन
बॉलीवुड सुपरस्टार और 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' कहे जाने वाले अक्षय कुमार जल्द ही अपना सालों पुराना सपना पूरा करने वाले हैं। वो जल्द ही अपने बचपन का घर खरीदेंगे, जिसमें वो किराए पर रहा करते थे। इस घर को खरीदने की वजह भी एक्टर ने बताई है।
What's Your Reaction?