कितनी बदल गईं रामानंद सागर के 'रामायण' की 'कैकेयी', जानिए अब कहां गुम हैं एक्ट्रेस पद्मा खन्ना
रामानंद सागर का आइकॉनिक शो ‘रामायण' आज भी लोगों के बीच फेमस है। शो में राम, सीता और लक्ष्मण बने स्टार्स आज भी अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। लेकिन क्या शो में कैकेयी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आपको याद हैं? जानिए ‘रामायण' की केकैयी कहां गुम हो गई हैं।
What's Your Reaction?