iPhone में मिलेगा Pixel वाला AI फीचर, Apple ने मांगी Google से 'मदद'
Apple ने अपने लाखों iPhone यूजर्स को AI फीचर देने की तैयारी कर ली है। कंपनी इसके लिए थर्ड पार्टी लार्ज लैंग्वेज मॉडल प्रोवाइडर्स से बात करनी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि iOS 18 में Google Gemini AI का इस्तेमाल किया जा सकता है।
What's Your Reaction?