Google लाया बड़े काम का फीचर, फोन चोरी होने या गुम जाने की टेंशन खत्म
Google ने Find my Device फीचर को अपग्रेड किया है। यूजर्स अब बिना किसी नेटवर्क के या फिर ऑफ होने के बाद भी अपने गुम हुए या फिर चोरी हुए फोन को खोज सकेंगे। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में Android यूजर्स के लिए लाए गए इस फीचर की घोषणा की है। Find My Device में 5 नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
What's Your Reaction?