5.5 तीव्रता के भूकंप से थर्राया चीन, इन इलाकों में धरती कांपने से दहशत में आए लोग
चीन की धरती 5.5 तीव्रता के भूकंप हिल गई है। कई इलाकों में अचानक भूकंप का झटका महसूस होने से लोग दहशत में आ गए। इमारतें हिलने लगीं। इससे लोग मकानों और इमारतों से बाहर निकलकर खुले आसमान की ओर भागने लगे। बताया जा रहा है कि यह भूकंप चीन के जिगांग प्रांत में आया। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है।
What's Your Reaction?