यूक्रेनी गांव में राशन और दवा की दुकान बनी रूसी मिसाइल का निशाना, 14 वर्षीय किशोरी समेत 3 की मौत
वोवचानस्क, खारकीव क्षेत्र में सीमा के करीब स्थित एक कस्बा है। एक बयान के मुताबिक, वहीं यूक्रेन के हवाई रक्षा बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात रूस द्वारा छोड़े गये 17 ड्रोन में से 14 को ध्वस्त कर दिया।
What's Your Reaction?